Breaking News

कल से शुरू हो जाएगी एसीपी कोर्ट की कार्यवाही

कानपुर (सूरज वर्मा).
जिले में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद एसीपी व उससे ऊपर के अधिकारियों को सीआरपीसी की कुछ धाराओं में मजिस्टेरियल अधिकार दिए गए हैं। इन को क्रियान्वित करने के लिए  सहायक पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त बसंत लाल  एवं चार हेड कांस्टेबल को लखनऊ पुलिस में 3 दिन का प्रशिक्षण कराया गया है। 
 
 
इस प्रशिक्षण में उनको कोर्ट से संबंधित प्रक्रिया प्रपत्र आदि के बारे में जानकारी दी गई है। बुधवार से पुलिस लाइन में तैयार किए गए अस्थाई कोर्ट में कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। अब कानपुर नगर में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों को इस कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद सभी अधिकारियों (सीपी से एसीपी) तक का सीआरपीसी और अन्य धाराओं में न्यायिक प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण कराया जाएगा। उनके कार्यालय में कोर्ट की व्यवस्था की जाएगी और जैसे ही यह कार्य पूरा होता है सभी एसीपी और डीसीपी के कोर्ट कार्य करना शुरू कर देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं