कानपुर - वाहन चेकिंग के दौरान जिला बदर बदमाश पकड़ाया
कानपुर 15 फरवरी 2017 (सूरज वर्मा). थाना काकादेव स्थित विजय नगर चौराहे के समीप आज चेकिंग के दौरान एक जिलाबदर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शास्त्री नगर चौकी
इंचार्ज त्रिवेणी दत्त पांडे ने बताया कि पकड़ा गया युवक मोनू नेता एक
जिला बदर अपराधी है और उसके ऊपर लूट मारपीट हरिजन एक्ट समेत आठ से ज्यादा
मुकदमे हैं।
जानकारी के अनुसार काकादेव
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के निर्देशों के अनुपालन में शास्त्री नगर
चौकी इंचार्ज त्रिवेणी दत्त पांडे आज विजय नगर चौराहे के समीप वाहन चेकिंग
कर रहे थे उसी दौरान शक होने पर उन्होंने दो पहिया वाहन सवार दो युवकों को रोका।
पुलिस को देख कर दोनों युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे पर चौकी इंचार्ज ने
एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम जितेंद्र
श्रीवास्तव उर्फ मोनू नेता निवासी शास्त्री नगर बताया।
शास्त्री नगर चौकी
इंचार्ज त्रिवेणी दत्त पांडे ने बताया कि पकड़ा गया युवक मोनू नेता एक
जिला बदर अपराधी है और उसके ऊपर लूट, मारपीट, हरिजन एक्ट समेत आठ से ज्यादा
मुकदमे हैं। युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा बरामद
हुआ है।