Breaking News

AIRA केन्‍द्रीय कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

AIRA केन्‍द्रीय कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).
पत्रकारों के विराट संघठन All Indian Reporter’s Association (AIRA Association) के सदस्‍य पत्रकारों ने गण्‍तन्‍त्र दिवस के अवसर पर आज आईरा के केन्‍द्रीय कार्यालय गीता नगर में झंडारोहण कर सभी देशवासियों को गण्‍तन्‍त्र दिवस की बधाई दी। झंडारोहण आईरा कानपुर टीम के जिलाध्‍यक्ष आशीष त्रिपाठी एवं महामंत्री मयंक सैनी ने संयुक्‍त रूप से किया। इसके पश्‍चात सभी पत्रकारों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी। 
 
 
इस मौके पर बोलते हुये राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष उमेश शर्मा, प्रदेश सचिव डा. विपिन शुक्‍ला, प्रदेश सलाहाकार दीपक पाठक, प्रदेश प्रवक्‍ता फैसल हयात, प्रदेश संयुक्‍त सचिव संजय शर्मा, प्रदेश अनुशासन समिति के अध्‍यक्ष शीलू शुक्‍ला, मण्‍डल अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र सिंह, मण्‍डल उपाध्‍यक्ष एस.पी विनायक आदि वक्‍ताओं ने कहा कि 26 जनवरी वो मौका होता है जब हम एक राष्ट्र के रूप में खुद का मूल्यांकन करते हैं। आजादी के बाद से देश ने खूब प्रगति की है, पर अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। वक्‍ताओं ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों को याद कर देश सेवा का संकल्प हर देशवासी को लेना होगा। आईरा सदस्‍यों ने पुलिस व सेना के वीर जवानों को भी नमन किया और शपथ ली कि जवानों के परिवार के सहयोग व देश के सम्मान के लिये हम सदैव तत्‍पर रहेंगे। 
 
 
आज के कार्यक्रम में शीलू शुक्ला, सत्यम गुप्ता, सुदीप कुमार, मनीष शुक्ला, अरुण जोशी, प्रखर गुप्ता, राहुल कुमार, महेश प्रताप सिंह, सुरेंद्र पाल, गुड्डू सिंह, दीपक पाठक, सुशील उत्तम, आनंद गुप्ता, सुभाष सविता, दिनेश मिश्रा, एम.आई हाशमी, उमेश कुमार, आशीष त्रिपाठी, फैसल हयात, संतोष कुमार, तिवारी, सैयद नुरुल अनवार, संदीप शर्मा, अभिलाष वर्मा, सूरज वर्मा, लाखन सिंह, शादाब, दिलशाद, अनुज तिवारी, मोहम्मद उबेद, मनोज कठेरिया, मुख्तार आलम, शफीक, मोहम्मद दानिश, इनायत अली, सरताज आलम, सत्यम तिवारी, सुरेश राठोर, शकील अहमद, अफजाल हुसैन, मयंक सैनी, कुलदीप चौहान, शानू खान, एस.पी विनायक, श्रवण कुमार गुप्ता, संदीप पाल, प्रशांत शुक्ला, मोहम्मद अनीस, आजम महमूद, शाह मोहम्मद, सूरज कश्यप, शोभित पांडे, मोहम्मद जुनेद, राघवेंद्र सिंह, मेहताब अहमद मंसूरी, मोहम्मद जीशान, जहीर खान, राधा रमण तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी, मनीष यादव, विकास मिश्रा, विपुल सिंह, मोहित पांडे, अशोक कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, मोहम्मद अहमद खान, जावेद आलम, धर्मेंद्र सिंह, अमित ठाकुर, संतोष पांडे, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अमित कश्यप, सौरभ गुप्ता, शिवमंगल शुक्ला, उज्जवल गुप्ता, अंजली सिंह, शाहिद अली, अहमद, अब्बास जैदी, सैयद, फैज उल हसन, महफूज सिद्दीकी, समीर मिश्रा, फैसल इराकी, विपिन शुक्ला, अशोक कुमार, पंकज दुबे, ऋषि साहू ,दुर्गेश कुमार अवस्थी आदि मौजूद रहे। 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं