सीआईएसएफ पनकी इकाई ने धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पीटीपीएस पनकी में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना महामारी से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पनकी के उप कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पावर हाउस के मुख्य महाप्रबंधक वी.पी कटियार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में सीआईएसएफ इकाई पनकी के बल सदस्यों द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन परेड कमांडर निरीक्षक/कार्य अमरेश बहादुर के नेतृत्व में किया गया एवं मुख्य अतिथि वी.पी कटियार द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी पनकी परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ इकाई पनकी के सभी बल सदस्यों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि परियोजना के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपने सभी दायित्वों का अच्छे से निर्वहन किया है, जिस कारण पनकी परियोजना में कोविड-19 की वजह से कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही प्रकार से करते रहेंगे। कार्यक्रम में जी.बी सिंह सहायक कमांडेंट पनकी एवं प्रबंधन के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता एवं पनकी तापीय परियोजना के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें