Breaking News

धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर


कानपुर (विकास श्रीवास्‍तव). धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उच्चवा बस्ती फजलगंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 54 मरीजों को स्वाथ्य परीक्षण के साथ दवाएं भी वितरित की गयी। शिविर के एक दिन पहले क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि शिविर की जानकारी लोगों को हो सके तथा लोग शिविर का लाभ उठा सकें। 

 

संस्था की ओर से कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था बीते दो वर्षों से गरीब, असहाय एवं मजलूमों की सेवा में तत्पर है और आगे भी रहेगी। शशि प्रकाश ने बताया कि शिविर में कुल 54 मरीज देखे गये। बीपी, शुगर, पाईल्स, पेट रोग आदि रोगों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया गया एवं उन्हें दवाएं भी दी गयी। पेट रोग विशेषज्ञ डॉ० ए. पी. मौर्य ने मरीजों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा तो वहीं जनरल फिजिशियन डॉ० अजय गौतम ने मरीजों को खान पान एवं जीवन शैली में सुधार करने की हिदायत दी। इस दौरान पार्षद राधा पाण्डेय, सागर मौर्य, धन्नो, मनोज आदि ने शिविर में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं