Breaking News

तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद

 कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी पुलिस ने शातिर गाड़ी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 मोटरसाइकिल बरामद कर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह व चौकी प्रभारी एमआईजी विपिन कुमार बघेल मय हमराह पुलिस बल के साथ अर्मापुर नहरिया पर चेकिंग कर रहे थे तभी अचानक दो बाइकों में तीन सवार युवकों को पुलिस टीम ने रोका और बाइकों के कागज मांगे तो वह लोग कागज नहीं दिखा सके. 

 

शक होने पर पुलिस ने ऑनलाइन पोर्टल पर चेक किया गाड़ियों के नंबर मिलाने पर गलत नंबर था जिस पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में बाइक सवारों ने अपना नाम उरई जालौन निवासी उपेन्द्र कौशिक पुत्र उदय नारायण कौशिक, कानपुर देहात भोगनीपुर हाल पता एफ ब्लाक पनकी थाना निवासी शिवांशु कश्यप उर्फ बउवा पुत्र गोविन्द, उरई निवासी सीताशरण मिश्रा पुत्र रामेश्वर दयाल बताया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि हम लोग शहर में घूम कर वाहन चोरी का काम करते हैं व अन्तर्राज्यीय शातिर गाड़ी चोर गिरोह से सम्बन्धित हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर वाहन चोर है चोरी की गाड़ी दूसरे जनपदों पर जाकर नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं। इनके कब्जे से सात मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, उ0 नि0 विपिन कुमार बघेल एमआईजी चौकी, का0 अवलेन्द्र कुमार, कु0 टीकम सिंह, का0 विष्णु पाल सिंह, कां0 अवधेश कुमार, कां0 हरिगोविन्द सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं