Breaking News

एसपी पश्चिम ने किया गुरुदेव पैलेस पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण


कानपुर. एस०पी० पश्चिम अनिल कुमार ने आज कल्‍यानपुर थाना अन्‍तर्गत आने वाली गुरुदेव पैलेस पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। चौकी में एसपी साहब को एक महिला कान्‍सटेबल व एक हेड कांस्‍टेबल के अलावा चौकी प्रभारी या कोई अन्‍य एस०आई० नहीं मिले। 



प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार चौकी की दयनीय हालत देख कर अनुशासनप्रीय एस.पी साहब का पारा चढ गया और उन्‍होंने तत्‍काल सभी की ढंग से क्‍लास लगा दी। जानकारी के अनुसार नये आये एस०पी० पश्चिम अनिल कुमार ने आज कल्‍यानपुर थाना अन्‍तर्गत आने वाली गुरुदेव पैलेस पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। चौकी में एस.पी साहब को एक महिला कान्‍सटेबल व एक हेड कांस्‍टेबल के अलावा चौकी प्रभारी या कोई अन्‍य एस०आई० नहीं मिले। 

(सूरज कश्‍यप और गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)


कोई टिप्पणी नहीं