Breaking News

गोविन्द नगर पुलिस ने पकड़ा 7 किलो गांजा

कानपुर. दक्षिण क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे क्राइम कंट्रोल अभियान के तहत आज थाना गोविंद नगर को बड़ी सफलता हाथ लगी। गोविंद नगर पुलिस ने दादा नगर पुल के नीचे पान मसाला की दुकान में एक महिला सहित दो अभियुक्तों को रंगे हाथ 07 किलाे गांजे व नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया।


जानकारी अनुसार पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 07 किलो 400 ग्राम गांजा सहित 85110 रुपये नकद व तराजू बांट, 3 किलो 90 ग्राम पन्नी एवं एक बिना नम्बर की मोटर साइकल बरामद हुई है। पकड़े गये अभियुक्तों के नाम शुभम मिश्रा पुत्र विमल किशोर, नीरज मिश्रा पत्नी विमल किशोर तथा विमल दिवेदी पुत्र उमेश कुमार दिवेदी निवासी जोगी कोट थाना बांगर मऊ जिला उन्नाव शामिल हैं। सभी अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में जेल भेजा गया है। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत थाना गोविंद नगर, एसएसआई विजय कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, कां. कुलदीप, कां. चंद्रजीत, कां. रनवीर एवं कां. मनीषा आदि शामिल रहे ।

(सूरज कश्‍यप और गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)



कोई टिप्पणी नहीं