Breaking News

यूपी पुलिस का सेट है फंडा, बेकसूर खा रहे पुलिस का डंडा

कानपुर 05 नवंबर 2019. थाना बादशाहीनाका क्षेत्र में बीती रात एक 14 वर्षीय युवती की गुमशुदा होने की सूचना पर पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया और अपने खुफिया तंत्र के आधार कार्यवाही करते हुये युवती को बरामद कर लिया गया। एक तरफ जहां पुलिस की कार्यकुशलता की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ दो पुलिसवालों पर एक बेगुनाह को बेवजह पीटने का आरोप भी लग रहा है। 



स्‍थानीय जनता का आरोप है कि पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये वरुण शुक्ला पुत्र अनिल कुमार को कुछ पुलिस वालों ने रात में बुरी तरह मारा-पीटा, जिसके बाद युवक की हालत काफी बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार बीती शाम बादशाही नाका थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई और पुलिस द्वारा भी मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र से कई लड़कों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। इसी क्रम में वरुण शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला के फोन पर बादशाहीनाका थाने से एक एसआई का फोन आया और थाने आने को कहा गया। इसके बाद वरुण शुक्ला अपने भाई निखिल के साथ थाने पहुंचा तो वहां पर दो पुलिसवालों ने मिलकर वरुण व उसके भाई से बेवजह गाली गलौज करना चालू कर दिया और बगैर बातचीत किए ही लड़की को भागने का जिम्मेदार वरुण और उसके भाई को ठहराने लगे। आरोप है कि वरुण शुक्ला की रात में थाने के अंदर बेवजह बेल्‍ट से पिटाई की गई, जिसके निशान वरुण के शरीर पर बने हुए हैं। हालांकि बाद में गुमशुदा युवती के बरामद होने पर वरुण शुक्ला व उसके भाई निखिल को बेगुनाह बता कर पुलिस ने छोड़ दिया।



कोई टिप्पणी नहीं