सूचना अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, देखें वीडियो
अमरोहा 25 सितम्बर 2019. अमरोहा के सहायक जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को एंटी करप्शन टीम ने आज रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सूचना अधिकारी ने जेपीएन 7 मीडिया हाउस से पाँच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल गिरफ्तार किए गए सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को थाना देहात पर ले जाया गया है। जहां पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह से पीडित जेपीएन 7 मीडिया हाउस ने शिकायत करके उसकी गिरफ्तारी कराई है।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जनपद में नये आये इस सूचना अधिकारी ने गलत तरीके से कुछ सम्मानित समाचार पत्रों को बदनाम करके पैसे इकट्ठा करने की मंशा से एक फर्जी प्रेस नोट जारी किया था। जिसमें कई सम्मानित समाचार पत्र शामिल थे।
उसी में से एक JPN7 समाचार पत्र से सौदेबाजी करके घूस मांगने के चलते एंटी करप्शन टीम ने आज रंगे हाथ 5000 रुपये लेते गिरफ्तार किया है।
फिलहाल गिरफ्तार किए गए सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को थाना देहात पर ले जाया गया है। जहां पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें