मंदिर का दानपात्र उड़ा ले गए शातिर चोर
कानपुर 25 सितम्बर 2019. मंगलवार की रात चोरों ने बर्रा 2 केसा के बगल में बने हनुमान मंदिर में रखा दान पत्र चोरी कर लिया।
वारदात से श्रद्धालुओं में बेहद रोष है, उनका कहना है कि आस्था पर डाका पड़ा है।
हनुमान मंदिर के बगल में घनी आबादी क्षेत्र है। घटना की जानकारी सुबह करीब चार बजे हुई, भक्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ जारी है।
चोरी की वारदात से समाज के लोगों में रोष है, लोगों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरी किये गए दानपात्र को बरामद करे। गुल्लक में तकरीबन 17 हजार रुपये कैश था। चोरों ने पूरा गुल्लक ही साफ़ कर दिया। बर्रा इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक कोई भी तहरीर नहीं आई है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
(गुड्डू सिंह की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें