Breaking News

स्‍मार्ट सिटी - बड़े गड्ढे हैं इस राह में

कानपुर 19 अगस्‍त 2019 (पप्‍पू यादव). कानपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कई दिनों से कवायद चल रही है, पर सच्चाई इसके परे है। कानपुर सेंट्रल के सिटी साइड गेट नम्बर 1 के बाहर की स्थिति देखेंगे तो लगेगा जैसे किसी दूरदराज़ के अभावग्रस्‍त कस्बे का स्टेशन हो। कारण ये है कि स्टेशन के अन्दर की तो तस्वीर बदल रही है पर बाहर की स्थिति काफी खराब है।


कानपुर सेन्‍ट्रल स्‍टेशन के ठीक बाहर निकलते ही पहले तो बड़े-बड़े गड्ढे आपका स्‍वागत करते हैं, उसके बाद हल्की सी बारिश के बाद होने वाला जल भराव स्थिति को बेहद शर्मनाक बनाता है। जरा सोचिये जो लोग कानपुर आते है उनके जेहन में कानपुर की क्या तस्वीर बनती होगी। पहले ही कानपुर को पूरे विश्व में गंदगी के मामले में नम्बर 1 का खिताब मिला है, यहां का हाल देख कर लगता है कि अब गढ्ढों के शहर की उपाधि भी जल्द ही मिल जायेगी। 



कोई टिप्पणी नहीं