Breaking News

ग्वालटोली पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह

कानपुर 20 अगस्‍त 2019 (सूरज वर्मा). ग्वालटोली पुलिस ने आज एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार चोरी की 09 बाइक बरामद की हैं. पकड़े गए बाइक चोरों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी बाइक चोरी के आरोपी शातिर बदमाश हैं, पुलिस को इस गिरोह के अभी और सदस्य होने की भी आशंका है. 



पुलिस के अलावा स्थानीय लोगों ने भी इन चोरों के पकड़े जाने से थोड़ी राहत की सांस ली है, जो कहीं भी जाते थे तो अपने दो पहिया वाहनों की चोरी का उनको खतरा बना रहता था. कानपुर पुलिस के मुताबिक उसने जो बाइक चोर गैंग पकड़ा है, उसके सदस्य शहर में किसी भी स्टैंड से या सुनसान जगह खड़ी मोटसाइकिलों को चोरी करते थे. पुलिस ने पकड़े गए तीन बाइक चोरों से पूछताछ के बाद 9 चोरी की बाइक बरामद की हैं. इन चोरी के आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपनी बुरी आदतों को पूरा करने के लिए वह दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें आज दबोच लिया. पकड़े गए बाइक चोरों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी कर रही है।




कोई टिप्पणी नहीं