Breaking News

फैक्‍ट्री में गैस टैंक फटने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

कानपुर 13 अगस्त 2019 (महेश प्रताप सिंह/गुड्डू सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फैक्‍ट्री के गैस टैंक में जोरदार धमाके के साथ विस्‍फोट हो गया। जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे मजदूर आ गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घायलों का इलाज पास के निजी हॉस्पिटल में हो रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। इस फैक्‍ट्री में वंदे भारत ट्रेन के कोच की चेचिस का निर्माण होता है।
 

जानकारी के अनुसार गणेश शंकर विद्यार्थी नगर निवासी सर्वेश पाल (28) पुत्र जसवंत पाल अपनी पत्नी आरती व डेढ़ साल की बेटी के साथ किराये के मकान में रहता था और वेद सासो मैकेनिका फैक्‍ट्री में काम करता था। आज सुबह वह घर से ड्यूटी पर गया था, जहां सिलेन्‍डर बदलते समय गैस टैंक में घड़ी नहीं होने के कारण प्रेशर का पता नहीं चल पाया और जोरदार धमाके के साथ विस्‍फोट हो गया। जिसकी चपेट में आने से सर्वेश पाल की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। घायलों में कुलदीप, छोटू, दीपक शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्रों के अनुसार इस फैक्‍ट्री में वंदे भारत ट्रेन के कोच की चेचिस का निर्माण होता है। वेद एसोसिएशन ने ईमानदारी बरती और हादसे की जिम्‍मेदारी लेते हुये मृतक के परिजनों को 20 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और घायलों की हर सम्‍भव सहायता का भी वादा किया।

कोई टिप्पणी नहीं