खुलेआम चल रहा है नकली सीमेंट का कारोबार
लखनऊ 14 अगस्त 2019. यूपी के प्रतापगढ़ में बड़े पैमाने पर नकली सीमेंट बनाने का कारोबार हो
रहा है। पुलिस नकली सीमेंट बनाने वाले माफियाओं पर कई कार्रवाई भी कर चुकी
है। उसके बावजूद नकली सीमेंट बनाने का कारोबार बंद नहीं हुआ।
बीते दिनों पुलिस ने नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले एक आरोपी को पकड़ा था।
जानकारी के अनुसार यह लोग नकली सीमेंट
को भरने के लिये अल्ट्राटेक, बिरला उत्तम, जे.के सुपर सहित अन्य कंपनियों की बोरियों का
इस्तेमाल करते हैं। तमाम सख्ती के बावजूद नकली सीमेंट बनाने का कारोबार बंद नही हो पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें