Breaking News

पनकी रतनपुर में युवक ने लगायी फांसी


कानपुर 26 जून 2019 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनकी रतनपुर कॉलोनी में 21 वर्षीय युवक ने आज फांसी लगा ली। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 


जानकारी के अनुसार युवक का नाम कुलदीप राजपूत (21) पुत्र संतोष राजपूत निवासी 333/697 रतनपुर कॉलोनी में रहकर प्राइवेट काम करता था। कुलदीप के पिता ने बताया कि कुलदीप की मां अर्चना राजपूत व छोटी बहन कमला राजपूत दोनों लोग ही चौबेपुर गई हुई थी। मृतक के पिता ने बताया कि जो हुआ ड्यूटी से वापिस शाम को घर आए तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने कई बार गेट को खटखटाया व आवाज लगाई, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जब किसी तरह से अंदर गये तो देखा कि कुलदीप फांसी पर लटका हुआ है। तभी उन्होंने 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पनकी थानाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।



कोई टिप्पणी नहीं