पनकी राख बंधे में लगी भीषण आग
कानपुर 27 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी पावर हाउस से रतनपुर जाने वाली शताब्दी रोड के किनारे बने राख बंधे के जंगलों में अचानक भीषण आग लग गयी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले भी इसी राख बंधे के जंगल में आग लगी थी, आग ने विकराल रूप धारण किया था। कई गाड़ियां दमकल की आकर आग बुझाने में सफलता पाई थी। इस साल की गर्मी ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोगों का कहना है कि जंगल सूखे होने के कारण तपती धूप से आग लगी है। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां ने आकर आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की है। राख बंधे के अंदर पावर हाउस का भी कार्य होता है व कुछ कर्मचारी वहां कार्य करते हैं। अगर मौके पर फायर ब्रिगेड न पहुंचती तो आग और भी विकराल रूप ले लेती।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें