Breaking News

सचेंडी पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

कानपुर 27 अप्रैल 2019 (महेश प्रताप सिंह). वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर द्वारा हत्या, लूट, चोरी के अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक सदर के निर्देशन में सचेंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तलाशी में अभियुक्त के पास से एक नाजायज देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।


शनिवार को सचेंडी थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह व उप निरीक्षक राजेश कुमार, पवन सिंह मौर्य मय टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी भिसार नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान फरार चल रहे दस हजार ईनामी अभियुक्त राजकुमार उर्फ घोरपड़े पुत्र बालकिशन राजपूत निवासी कस्बा व थाना सचेन्डी कानपुर नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तलाशी में अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में थाना सचेन्डी पर मुकदमा संख्या 175/ 19 धारा 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत किया है।




कोई टिप्पणी नहीं