Breaking News

जिलाधिकारी ने किया बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

बहराइच 14 नवम्बर 2018 ( ब्यूरो). बाल दिवस के अवसर पर गुरू कृपा डिवाइन गे्रस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्र्तराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारम्भ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों के जीवन मूल्यों के प्रति महत्वपूर्ण संदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपको जिस विषय में रूचि हो दृढ इच्छा शक्ति व कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ें और अपना मुकाम हासिल करें। 


उन्हाेंने कहा कि बचपन के इस सुन्दर समय का पूर्णतः सदुपयोग करें। उन्हाेंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू के 14 नवम्बर को जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था। उन्हांेने यह भी बताया कि पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दूल कलाम का कथन था कि उच्च सपने देखों और उस सपने को साकार करने के लिए दृढ इच्छा शक्ति के साथ कठिन परिश्रम कर मनचाहा मुकाम हासिल करो। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबन्धक छवि ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में गुरू कृपा डिवाइन गे्रस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं, उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर व आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की युवा निदेशक ब्रदर ज्वाय ने किया।