कानपुर 05 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनूप कुमार). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी नहर के पास शुक्रवार को एक नवजात बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।