रोडवेज बस व कंटेनर की हुई भिड़ंत, एक दर्जन यात्री घायल
अल्हागंज 05 अक्टूबर 2018. क्षेत्र के हुल्लापुर चौराहे पर शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे रोडवेज बस तथा कंटेनर की हुई आमने-सामने भिड़ंत में एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में उनको एम्बुलेंस 108 नंबर से जिला अस्पताल भेज दिया गया। घायलों के बारे में उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की शाहजहांपुर डिपो की बस फर्रुखाबाद जा रही थी, इसी दौरान क्षेत्र के हुल्लापुर चौराहे के पास हरदोई की तरफ से आ रहे कंटेनर तथा बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिसमें से आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल थे सभी को इलाज के वास्ते एंबुलेंस से पुलिस ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जिनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि रोहित 23 वर्ष रेलवे रोड फर्रुखाबाद, रवि कुमार 22 वर्ष मोहम्मदी, पृथ्वी पाल 40 वर्ष सुजावलपुर, सरफुद्दीन 34 वर्ष छावनी फर्रुखाबाद, पप्पू 30 वर्ष उमरा कांट शाहजहांपुर को इलाज के वास्ते 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है । जबकि स्थानीय निवासी नौशाद 28 वर्ष वार्ड पीरगंज का इलाज कस्बे के अस्पताल में हो रहा है। घायलों के बारे में उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।