केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसपास के गोदाम हुए खाली
कानपुर 05 अक्टूबर 2018 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता साइड नम्बर 4 में एक केमिकल फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग की घटना को देखकर लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से उससे निकलने वाले जहरीले धुएं से क्षेत्रीय लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती तब तक फैक्ट्री में आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग को बुझाने में करीब 1 दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुटी हैं। केमिकल फैक्ट्री में आग का विकराल रूप देखकर प्रशासन ने आसपास के गोदामों में रखा सामान व काम कर रहे लोगों को हटा कर जगह खाली करा दी है। आग की सूचना पाकर मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे। केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से उससे निकलने वाले जहरीले धुएं से क्षेत्रीय लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।