Breaking News

पनकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के सामान के साथ एक युवक गिरफ्तार

कानपुर 04 अगस्त 2018 (महेश प्रताप सिंह/अनुज तिवारी). पनकी थाना क्षेत्र में पुलिस को बडी सफलता मिली है, पनकी पुलिस ने बीते दिनों दो घरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक युवक को चोरी के सामान व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ कल्याणपुर राजेश पाण्डेय ने बताया पकड़ा गया युवक शातिर चोर है, इसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कानपुर नगर अखिलेश कुमार द्वारा कानपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देश में व क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर राजेश पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पनकी शेष नारायण पांडेय ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक अभियुक्त रोहित उर्फ मोहित उर्फ राजाबाबू (24) निवासी 21 रतनपुर गांव थाना पनकी को पनकी भाटिया तिराहे से गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से सोने की एक जोड़ी चूड़ी, एक चेन, एक अंगूठी और चांदी की तीन जोड़ी पायल, 6 जोड़ी बिछिया व 5 टुकड़े सहित 3100 रुपये नगदी बरामद हुआ है। सीओ कल्याणपुर राजेश पाण्डेय ने बताया पकड़ा गया युवक शातिर चोर है। कुछ दिन पहले पनकी बी ब्लाक एवं ई ब्लाक में दो घरों से चोरी की थी, इसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम - 

गिरफ्तार करने वाली टीम में पनकी थानाध्यक्ष रमा शंकर पांडेय, उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, का0 सुबोध कान्त और का0 शिव वीर सिंह आदि शामिल थे