Breaking News

अवैध बूचड़ खानों पर नहीं लग पा रहा है अंकुश

बहराइच 04 अगस्‍त 2018. पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रबिन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच आर.पी यादव द्वारा थाना स्थानीय पर गठित टीम को बीती रात मुखबि‍र खास द्वारा सूचना मिली की फिरदौस के घर अवैध रुप से बूचडखाना संचालित हो रहा है। सूचना पर टीम द्वारा घर पर पहुंचकर एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त फिरदौस कसाई पुत्र मुन्ना कसाई निवासी कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को समय 10.00 बजे हिरासत में लिया गया। 


पुलिस को मौके पर 04 कुन्तल कटा हुआ मांस, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, 02 अदद छूरा, 01 एक टांगी व बिक्री के 1120 रुपया बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 397/18 धारा 429 भादवि0 व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व मु0स्0सं0 398/18 धारा 4/25 आयुध एक्ट व मु0अ0सं0 399/18 धारा 4/25 आयुध एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया । 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 विपिन सिंह थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, आरक्षी उपेन्द्र शुक्ला, आरक्षी राजेश कुमार यादव, आरक्षी राम नरेश सिंह, आरक्षी अनुज राय, महिला आरक्षी रोहिणी पटेल, महिला आरक्षी मंजू यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच शामिल थे।