Breaking News

UCHR ने लगाया यातायात जागरूकता शि‍वि‍र

कानपुर 12 नवम्‍बर 2017. मानवाधिकार एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्‍था यूनाइटेड काउन्‍सिल आफ ह्यूमन राइट्स ने आज शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता शिविर लगा कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी । 


फूलबाग, बडा चौराहा, हीर पैलेस, विजय नगर आदि स्‍थानों पर संस्‍था के स्‍वयंसेवकों ने अभियान चलाकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही रास्‍ते से गुजर रहे वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर एस.पी ट्रैफिक सुशील कुमार ने कहा कि हर किसी को यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। वाहन चालक वाहन चलाते समय अवश्य हेलमेट एवं सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए है। यदि आप वाहन चलाने के दौरान हेलमेट या सीट बेल्ट लगाते हैं तो दुर्घटना के समय आप सुरक्षित रह सकते हैं। इससे आपको ज्यादा क्षति नहीं उठानी पड़ती है तथा आपकी जान बच सकती है। 


संस्‍था के स्‍वयंसेवकों ने गांधीगिरी करते हुये वाहन चालकों को गुलाब के फूल एवं पम्‍पलेट दिये तथा जनता से यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि अपने आपको खुद बचाओ क्योंकि जान है तो जहान है।
कार्यक्रम में कानपुर यातायात वि‍भाग के टीआई प्रथम दि‍नेश कुमार सि‍हं, टीआई सेकेन्‍ड जगमोहन सि‍हं, टीएसआई रमाकान्‍त सि‍हं, शि‍व बालक वर्मा, हरी शंकर सि‍हं, शि‍व सि‍हं छोंकर आदि‍ ने भरपूर सहयोग कि‍या।
 


कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से अनिल सरल, गोपाल गुप्‍ता, अमित राजपूत, विजय सिंह सूर्यवंशी, संजीव कुमार, अंगद कुशवाहा, दीपक गिरी, अंकित विश्वकर्मा, आशीष त्रिपाठी, पप्पू यादव, दिग्विजय सिंह,आशीष गुप्ता, अजीत, लव कुमार, राहुल, पूजा गुप्ता, स्वाती गौतम, मनीषा गौतम, कस्तूरी बैनर्जी, जानवी गुप्ता, बबीता गौतम, अशोक वर्मा, अंकित राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहे।