Breaking News

द्रौपदी फाउंडेशन 14 नवम्‍बर से करायेगा श्रीराम-कथा का आयोजन

रायगढ़ 11 नवंबर 2017 (रवि अग्रवाल). विगत मंगलवार दिनांक 14 से 22 नवंबर 2017 तक में श्रीराम-कथा का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में द्रौपदी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम को नगर ख्यातिलब्ध समाजसेवी सुनील रामदास अग्रवाल के परिवार द्वारा किया जा रहा है। सुनील रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संचालक हैं।


श्रीराम-कथा कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल रायगढ़ के जिंदल रोड स्थित पार्क एवेन्यू के सामने चयनित किया गया है एवं कार्यक्रम की तैयारी जोरोंशोर से की जा रही है। श्रीराम कथा के कार्यक्रम में देश विदेश के सुप्रसिद्ध गुरू महाराज श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज जी के श्रीमुख से अमृतमयी वाणी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन-गाथा का विस्तृत वर्णन किया जायेगा। रामदास परिवार ने नगरवासियों सहित समस्त प्रदेशवासियों को श्रीराम-कथा के महाआयोजन में शामिल होकर प्रभु श्रीराम के जीवन-गाथा का परम आनंद व लाभ लेने हेतु विनम्र आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम श्रीराम-कथा के आशीर्वचन प्रारंभ करने के पूर्व, प्रथम दिवस मंगलवार, दिनांक 14 नवंबर, समय अपराह्न 2 बजकर 30 मिनट अथवा ढाई बजे श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी जो महादेव, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड से होकर कथा स्थल पार्क एवेन्यू परिसर पहुंचेगी तत्पश्चात श्रीराम-कथा का शुभारंभ गुरू महाराज जी करेंगे। रायगढ़ के अत्यंत सम्मानित रामदास परिवार ने श्रीराम शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए नगरवासियों से अपील की है।
  
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण -
डिश टीवी #1057,  डीडी डायरेक्ट प्लस #47,  टाटा स्काई #1068,  एयरटेल डिजीटल टीवी #692,  हैथवे #853,  डेन #867,  जीटीपीएल #594,  एफ.डब्ल्यू. फास्टवे #441,  इन डिजीटल #534,  जियो पर किया जायेगा.
  
चैनलों में प्रसारण का समय -
- 14 से 16 नवंबर : समय सांय 6:30 से रात्रि 10 बजे तक
- 17 से 22 नवंबर : दोपहर 3 से सांय 6:30 बजे तक
- 22 नवंबर को प्रातः 11 से दोपहर 2:30 बजे तक