Breaking News

आईरा की बैठक सम्‍पन्‍न, मार्च 2018 में होंगे आईरा जिला कार्यसमिति के चुनाव

कानपुर 11 नवम्‍बर 2017. आल इण्डियन रिर्पोटरर्स एसोसिएशन (आईरा) के सदस्‍यों की एक बैठक आज गीतानगर कार्यालय में सम्‍पन्‍न हुयी जिसमें आगामी मार्च 2018 में होने वाले आईरा कानपुर जिला कार्यसमिति चुनावों के बारे में चर्चा की गयी। 


बैठक को सम्‍बोधित करते हुये प्रदेश प्रवक्‍ता डा. विपिन शुक्‍ला ने कहा कि चुनाव में ऐसा कोई व्‍यक्ति प्रत्‍याशी नहीं बनेगा जो किसी दूसरे पत्रकार संगठन में पदाधिकारी है। सदस्‍यता ग्रहण करने की आखरी तारीख 31 दिसम्‍बर 2017 है और नामांकन की तारीख जल्‍दी ही घोषित की जायेगी। सभी पत्रकार बन्‍धु यथाशीघ्र सदस्‍यता ग्रहण कर लें और जो पुराने सदस्‍य हैं वो अपनी सदस्‍यता का रिनीवल करवा लें। आईरा के प्रदेश महामंत्री अविनाश श्रीवास्‍तव ने कहा कि जब तक चुनाव की अधिसूचना जारी न हो जाये तब तक कोई भी सदस्‍य आईरा के अथवा किसी अन्‍य सार्वजनिक ग्रुप में प्रचार सामग्री प्रेषित न करे। विदित हो कि आईरा 23 राज्‍यों में स्‍थापित पत्रकारों का सबसे बडा संगठन है और अपने 42 हजार सदस्‍यों के साथ लोकतन्‍त्र की रक्षा में निरन्‍तर प्रत्‍यनशील है। 

आज की मीटिंग में प्रमुख रूप से पुनीत निगम, सुशील निगम, अमित कश्यप, पंकज केसरवानी, लक्ष्मी शंकर यादव, दीपक गौड़, पप्पू यादव, मयंक सैनी, सुरेन्‍द्र पाल, अनूप कुमार, अनुज तिवारी, अरुण जोशी, सत्या, शिव मंगल शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, डॉ. विपिन शुक्ला, B.P साहू, उमा शंकर त्यागी, संजय वर्मा, सौरभ गुप्ता, अमन विश्नोई, शीलू शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, अश्‍वनी कुमार, विशाल शर्मा, अरुण कश्यप, विजय सिंह, सूरज वर्मा, फुरकान खान, विशाल तिवारी, धर्मेन्‍द्र कुमार, आनंद बाबा, अरविन्द गुप्ता, शावेज आलम, हिमांशु गुप्ता, मोहम्मद राशि‍द, मोहम्मद इरफान, मंगल सिंह, जयंत कुमार, संजय शर्मा, मोहित पाण्‍डे आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।