Breaking News

कानपुर - पनकी थाने में ACM और CO कल्याणपुर ने पार्षदों के साथ की बैठक

कानपुर 12 नवम्बर 2017 (महेश प्रताप सिंह एवं अनूप कुमार). पनकी थाने में आज शाम अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्‍तम और सीओ कल्याणपुर ने पार्षदों के साथ अहम बैठक की। जिसमें समस्त पार्षद उम्मीदवारों की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी।


बैठक में चुनाव आचार संहिता के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यालय खोलने, प्रचार करने को लेकर उम्मीदवारों ने अपनी समस्या का निस्तारण करने का अनुरोध किया। मौके पर ही एक प्रत्याशी मुकेश कुमार पाल ने अपनी सुरक्षा की मांग की तो मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी की है। इस समस्या के समाधान के लिए आप उनसे संम्पर्क कर सकते हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से वार्ड संख्या 50, 53, 57 के सभी उम्मीदवार व सीओ कल्यानपुर नवीन कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रामशंकर पांडेय मौजूद थे।