देहरादून - मठ मंदिर के महंत ने युवती पर किया हमला
देहरादून 11 मार्च 2017. दीवार फांद कर घर में घुसे महंत द्वारा कुत्ते को पीटने का विरोध करना डीबीएस कॉलेज के रिटायर्ड एचओडी की बेटी को उस समय महंगा पड़ गया जब महंत ने कुत्ते को छोड़ युवती को ही पीटना शुरु कर दिया। परिजनों के आ जाने पर आरोपी महंत मौके से फरार हो गया। चोटिल छात्रा की शिकायत पर डालनवाला थाना पुलिस ने आरोपी महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार डीबीएस कॉलेज के रिटायर्ड हेड ऑफ डिपार्टमेंट (केमिस्ट्री) डॉक्टर ए.के निगम परिवार समेत डी.एल रोड पर रहते हैं। उनके घर से जुड़ा हुआ मठ मंदिर है। बीती सुबह अचानक उनके पालतू कुत्ते भोंकने लगे, कुत्तों के भोंकने पर उनकी पुत्री निधि घर से निकल कर बाहर आई तो उसने देखा की मठ मंदिर का महंत राबिन दास दीवार फांदकर उनके परिसर में घुस आया है और कुत्तों के भोंकने पर उन्हें रॉड से मार रहा है। निधि ने महंत की हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने कुत्तों को छोड़कर निधि पर हमला कर दिया। उसके द्वारा मारी गई रॉड निधि के कंधे पर लगी। राॅड के हमले से निधि जख्मी हो गई। उसके शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग भी बाहर आ गए। परिजनों के आने पर आरोपी महंत गालियां बकते हुये मौके से फरार हो गया। निधि की शिकायत पर डालनवाला थाना पुलिस ने आरोपी महंत के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई सुशील कुमार को दी गई है। विदित हो कि इस महन्त का क्षेत्र में आतंक व्याप्त है और इसके ऊपर पूर्व में भी मारपीट और गाली गलौज करने के कई आरोप लग चुके हैं.