Breaking News

कानपुर - पनकी में रंगे हाथों पकड़ा गया बाइक चोर

कानपुर 12 मार्च 2017 (महेश प्रताप सिंह). बीते करीब 6 माह से पनकी में आतंक फैलाने वाले वाहन चोर को आज दोपहर एक बाइक चुराते हुये वाहन मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया। वाहन मालिक ने तत्‍काल डायल 100 पर घटना की सूचना दी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गई। पनकी एसओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


जानकारी के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के 291 ब्लाक सी निवासी मुकेश कुशवाहा रविवार दोपहर वो अपनी पल्सर बाइक UP 78 CB 8524 को घर के बाहर खड़ी करके अन्दर गये थे । थोड़ी ही देर में कुछ आहट पाकर घर का पालतू कुत्ता भोंकने लगा। मुकेश ने बाहर जाकर देखा तो एक युवक उनकी बाइक का ताला तोड़कर गाड़ी ले जा रहा था। उनके हल्ला मचाने पर चोर गाड़ी छोड़ कर भागने लगा। जिसे उन्‍होंने पडोसियों की मदद से दौड़ाकर पकड़ लिया। इसकी सूचना मुकेश ने तत्‍काल डायल 100 पर दी। सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस चोर को पकड़कर थाने ले गयी। पनकी एसओ ने बताया कि तहरीर के अनुसार सख्‍त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

(मोटरसायकिल का लॉक तोडने का औजार)