Breaking News

अल्हागंज - नवनिर्वाचित विधायक शरदवीर सिंह का हुआ भव्य स्वागत,समर्थकों ने खेली होली

अल्हागंज 11 मार्च 2017. जिले में जलालाबाद क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के एक मात्र चुने गऐ विधायक शरदवीर सिंह के डीएम से विजय श्री का प्रमाणपत्र लेते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। जैसे ही उनके वाहन ने जलालाबाद क्षेत्र की सीमा में प्रवेश किया वैसे ही सड़क पर एकत्र ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका जबरदस्त स्वागत किया। 


उत्साही युवाओं ने बैंड बाजे की धुन पर डांस करके अपनी खुशियों का इजहार किया। गांव ठिंगरी, मनिहार, दहेना, चौरसिया, चिलोआ, भरथौली, कोयला समेत अल्हागंज के पूरे नगर में भी  जनता ने उन्हें फूल मालाएं पहनायीं और एक दूसरे के गुलाल लगाकर रंगों की होली खेली। ऐसे समय में जब देश में मोदी लहर हो, तब शरदवीर सिंह की सीट निकलना अपने आपमें बडी बात है।