Breaking News

छोटे नेताओं को आगे करके अपने-अपने घर में दुबक गए बुआ और बबुवा

कानपुर 11 मार्च 2017. यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान में भाजपा की बंपर शुरूवात के बाद से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती पार्टी के छोटे नेताओं को आगे करके अपने अपने घर में दुबक गए हैं, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को अभी भी चमत्कार की उम्मीद है उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए सब कुछ करेंगे।


जानकारी के अनुसार चुनावी नतीजों को जानने के लिए अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में रहने का निर्णय लिया था। निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें प्रदेश मुख्यालय पर आना था लेकिन शुरूवाती रुझान में भाजपा के मुकाबले काफी पिछड़ जाने के बाद अखिलेश यादव ने दफ्तर आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और परिवार के आवास के अंदर ही रहना उचित समझा।

इसी प्रकार यूपी की सत्ता में आने की प्रबल दावेदार बसपा प्रमुख मायावती पहले 3 घंटे की मतगणना के बाद काफी परेशान नजर आई, अपने आवास में एकांत बैठी मायावती पार्टी के किसी भी नेता से नहीं मिली। सतीश चंद्र मिश्रा के फोन आने पर मायावती ने उन्हें जवाब दिया कि अब आने की क्या जरूरत है।