Breaking News

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मिली जान से मारने की धमकी

वाशिंगटन। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से सहानुभूति रखने वाले और अमेरिकी राजधानी पर हमले की साजिश रचने में शामिल रहे ओहियो प्रांत के एक व्यक्ति ने एक टीवी इंटरव्यू में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को जान से मारने की धमकी दी है.
जेल में बंद क्रिस्टोफर कॉर्नेल (20) ने एक टेलीविजन को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार मे कहा कि अगर संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की ओर से उसे जनवरी में गिरफ्तार नहीं किया गया होता तो वो वाशिंगटन में विस्फोट की कथित योजना और इजारयली दूतावास पर हमले को अंजाम देता. उसने  इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैँ क्या कर देता. मैँ बंदूक उठाता और उसे ओबामा के सिर पर रख देता और ट्रिगर दबा देता. फिर मैं सीनेट सदस्यों पर गोलियां चलाता और इजारयली दूतावास के अलावा अन्य भवनों में बैठे उन लोगों पर भी हमले करता जो मुसलमानों के खिलाफ युद्ध चाहते हैं और हमारा खून बहा रहे हैं। क्रिस्टोफर ने ये भी कहा कि मुझे भाईयों से आदेश मिला है. मैं आईएस के साथ हूं. मेरे भाई इराक और सीरिया में हैं तथा वहीं से पश्चिमी देशों के खिलाफ जिहाद छेडने का मुझे विशेष आदेश मिला है इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूं.

(IMNB)