Breaking News

इराक के अल बगदादी शहर से आईएस को खदेड़ा गया : अमेरिका

वाशिंगटन। इराकी सुरक्षा बलों और सहयोगी कबायली लड़ाकों ने अल बगदादी शहर को फिर से अपने कब्जे में ले लिया है। इस शहर से जिहादियों ने उस एयरबेस पर हमला करने की धमकी दी थी जहां पर अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।
अमेरिकी सेना ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट समूह के लड़ाकों ने फरवरी में पश्चिमी इराक के एक छोटे शहर अल बगदादी को अपने कब्जे में ले लिया था जिससे नजदीक के उस शिविर के लिए खतरा उत्पन्न हो गया था जहां पर अमेरिकी सेना अपने इराकी समकक्षों को प्रशिक्षित करती है। जिहादी ठिकानों के खिलाफ इराक और सीरिया में हवाई हमलों को अंजाम देने वाले अमेरिका-नीत गठबंधन के मुख्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने 22 फरवरी के बाद से शहर के आसपास 26 हवाई हमलों के आदेश दिये थे। इसमें कहा गया है, ‘अनबार क्षेत्र के इराकी सुरक्षा बलों और कबायली लड़ाकों ने पुलिस थानों और यूफ्रेटस नदी पर बने तीन पुलों को वापस अपने कब्जे में लेते हुए अल-बगदादी सें आईएसआईएल (आईएस) का सफलतापूर्वक सफाया कर दिया है।’

(IMNB)