Breaking News

अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शिक्षा को ऊटपटांग बना रहे हैं - आजम खां

रामपुर। उत्‍तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खां इस मर्तबा किसी नेता व धार्मिक मुद्दे पर नहीं बल्कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों पर बिफर पड़े हैं। उन्होंने बेबाक कहा है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शिक्षा को ऊटपटांग बना रहे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल गरीब बच्चों के अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं और अत्यधिक फीस वसूल कर उन्हें लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल गरीब अभिभावकों की मेहनत की कमाई अपने घर ले जा रहे हैं। उन्होंने ये बातें पाथेर खेड़ा में एक शैक्षिक संस्थान का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की जिम्मेदारी ऐसे हाथों में होनी चाहिए जो शिक्षा को व्यवसाय की तरह इस्तेमाल न करे। उन्होंने यह कह कर सबको चौंका दिया कि जब से वे शिक्षा को मजबूत आधार देने के लिए वचनबद्ध हुए हैं तब से एक शिक्षण संस्थान का प्रमुख जो कि भारत का नामचीन उद्योगपति भी है, वो मेरी और मुलायम सिंह यादव की मौत की दुआ कर रहा है।

(IMNB)