फिल्म बेबी की रिलीज पर पाकिस्तान में रोक
इस्लामाबाद।
पाकिस्तान में मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने के आरोप में बॉलीवुड के
‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ की रिलीज पर रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान में फिल्म वितरक एवररेडी पिक्चर्स के एक प्रतिनिधि ने बताया कि आतंकवादी को पकड़ने निकले भारतीय जासूस पर बनी इस फिल्म पर रोक
लगा दी गई है।
इस्लामाबाद और कराची के सेंसर बोर्ड ने फिल्म में मुसलमानों
की नकारात्मक छवि पेश करने का आरोप लगाकर इस पर रोक लगा दी है। एवररेडी
पिक्चर्स द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड ने
फिल्म की सीडी और डीवीडी पर भी रोक लगा दी है। एवररेडी पिक्चर्स ने भी
सेंसर बोर्ड के फैसले का विरोध नहीं करने का फैसला किया है। इस फिल्म में
मिकाल जुल्फिकार और राशिद नाज जैसे चर्चित पाकिस्तानी अभिनेता भी हैं। इस
फिल्म को पूरे पाकिस्तान में 23 जनवरी को ही रिलीज होना था लेकिन सेंसर
बोर्ड के फैसले के बाद सिनेमा घरों ने अपनी वेबसाइट से ‘बेबी’ का नाम हटा
दिया है। इससे पहले फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने कहा था कि फिल्म तो
इस्लाम विरोधी हैं और न ही पाकिस्तान विरोधी बल्कि यह आतंकवाद के खिलाफ है।