ओबामा की आगरा यात्रा - बंद रहेगी मोबाइल सर्विस
आगरा।
अगले हफ्ते मंगलवार को आगरा के लोग 3 घंटे तक मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ ताजमहल का दीदार करने आ रहे हैं।आतंकवादी हमले की आशंका के चलते सुरक्षा कारणों से एैसा किया जा रहा है।
इस गणतंत्र दिवस पर बराक ओबामा चीफ गेस्ट बनकर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ओबामा की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकस है। शहर में प्रदेश के सारे टॉप अधिकारी जमे हुए हैं, ताकि वे अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों के साथ तालमेल बिठाकर काम कर सकें और यदि कोई कमी हो, तो उसे दूर कर सकें।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से आगरा तक का पूरा रास्ता 27 जनवरी को हाई अलर्ट पर रहेगा। इस दौरान तीन घंटे तक ताजगंज, माल रोड और फतेहाबाद रोड इलाके में लोगों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी।