Breaking News

भारत यात्रा से पहले ओबामा ने की मोदी की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। भारत आने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं। ओबामा ने मोदी के चायवाले से पीएम बनने तक के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारतीयों की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। ओबामा ने इसके साथ पाकिस्तान को भी चेताया है।
ओबामा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीय-अमेरिकी साथ हैं और पाकिस्तान को आंतकियों की पनाहगाह नहीं बनने देंगे। मोदी की तारीफ में ओबामा ने कहा, 'भारत को प्रमुख तौर पर क्या हासिल करना है, इसे लेकर मोदी का विजन एकदम साफ है। मैं उनकी ऊर्जा से खास प्रभावित हूं। मैं इस बात से भी प्रभावित हूं कि वह विकास के रास्ते में रोड़े अटकाने वाले मुद्दों को फौरन दूर करने को तैयार हैं।' ओबामा ने कहा है कि अमेरिका पर हुए 9/11 हमले और भारत पर हुए 26/11 के हमले के बाद दोनों देश अपनी सुरक्षा के मामले पर साथ खड़े रहे। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पाकिस्तान से यह साफ कहा है कि अमेरिका आतंकवाद से निपटने में उसके साथ है पर वहां आतंकवाद को पनाह देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुंबई हमले के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।' भारत के साथ मिलकर काम करने को लेकर ओबामा ने कहा, दोनों देशों के रिश्ते 21वीं सदी के लिए उदाहरण बन सकते हैं। दोनों देश आपस में नैचरल पार्टनर हैं। दोनों के पास लोकतंत्र है, उद्ममी समाज है और विज्ञान और तकनीक की दुनिया में दोनों आगे हैं। अमेरिकी प्रेजिडेंट ने कहा, 'दोनों देश असल मायने में ग्लोबल पार्टनर हैं। शायद यही वजह है कि मैंने भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनना स्वीकार किया। मुझे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और भारत के लोगों के साथ इस समारोह में शामिल होने का इंतजार है।' उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के नए कलेवर में भारत को स्थाई सदस्य के तौर पर शामिल करने की भी वकालत की।