दिल्ली में अपना पता तलाश रहे हैं केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विधानसभा चुनाव में जोर आजमाइश करने के लिए राजधानी में एक अदद पते की तलाश में लगे हैं। लेकिन उनकी तलाश फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही है।
दिल्ली का मतदाता बनने की उनकी एक कोशिश नाकाम हो चुकी है और अब वह इसके लिए नए सिरे से कोशिश कर रहे हैं। दरअसल केजरीवाल ने अपने पते में बदलाव के लिए आवेदन किया था लेकिन एक गैर सरकारी संगठन ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी कि गाजियाबाद के निवासी होते हुए उनके इस आवेदन पर विचार नहीं किया जाना चाहिए। केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए पिछले साल तिलक लेन स्थित सरकारी बंगले में रह रहे थे, लेकिन पद छोड़ने के बाद गत जुलाई में उन्होंने यह बंगला खाली कर दिया और वह गाजियाबाद स्थित कौशाम्बी में अपने निवास पर रहने चले गये थे। गत 17 नवंबर को उन्होंने अपने पते में परिवर्तन के लिए चुनाव आयोग में आवेदन किया था लेकिन आयोग के सूत्रों के अनुसार इसे खारिज कर दिया गया। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उनके आवेदन के सामने वापस लिया लिखा हुआ है। आप के अनुसार केजरीवाल ने तिलक लेन स्थित आवास से अपना पता बदलकर विट्ठलभाई पटेल हाउस करने के संबंध में आवेदन किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे स्वीकार नहीं किया गया।