आसाराम रेप केस में अहम गवाह की हत्या
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर आसाराम के पूर्व नौकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अखिल गुप्ता नाम का यह शख्स आसाराम के आश्रम में नौकरी करता था और सूरत रेप केस में अहम गवाह था।
पिछले साल जून में आसाराम केस से जुड़े एक अन्य गवाह की भी हत्या हो गई थी। अज्ञात हमलावरों ने गुजरात में आसाराम के पूर्व सहायक अमृत प्रजापति की हत्या कर दी थी। सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साई पर बलात्कार का आरोप लगाया था। मारे गए अखिल इस केस में अहम गवाह थे। आसाराम इस वक्त एक अन्य नाबालिग लड़की से रेप के मामले में जेल बंद हैं। जब आसाराम को रेप मामले में गिरफ्तार किया गया था तो गुजरात पुलिस अखिल को मुजफ्फरनगर से पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई थी। बताया जा रहा है कि अखिल ने आसाराम को लेकर कई अहम खुलासे किए थे। अखिल गुप्ता को सरकारी गवाह भी बनाया गया था। हालांकि अखिल के सरकारी गवाह बनने के मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस अभी कोई पुष्टि नहीं कर रही हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।