Breaking News

गणतंत्र दिवस पर आने को उत्साहित हैं ओबामा : कैरी

नई दि ल्‍ली। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बात से बहुत ‘‘उत्साहित’’ हैं कि वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले हैं।
सातवें ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में कैरी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा बहुत उत्साहित हैं और इस तथ्य से विशेषकर प्रसन्न हैं कि वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया और ओबामा ने इस निमंत्रण को स्वीकार किया। कैरी ने कहा, ‘‘और वह पद पर रहते हुए दो बार भारत का दौरा करने वाले भी पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह बात स्पष्ट कर दूं कि हम दोनों देशों द्वारा साझा किये जाने वाले मूल्यों में विश्वास करते हैं।’’ पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोहों के मुख्य अतिथि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे थे।