केन्या: 36 गैर मुस्लिम मजदूरों की हत्या
नैरोबी। केन्या में सोमालिया की सीमा से सटे मंडेरा क्षेत्र
में आतंकवादियों ने एक पत्थर खदान में हमला कर 36 गैर मुस्लिम मजदूरों की
हत्या कर दी। केन्या के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, आतंकी संगठन अल शबाब
के संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पत्थर खदान पर हमला कर वहां काम कर रहे सभी
मजदूरों की हत्या कर दी। खदान मंडेरा शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है। इससे पहले इसी
क्षेत्र में अल शबाब के आतंकवादियों ने नैरोबी जाने वाली एक बस का अपहरण कर
उसमें सवार 28 लोगों की हत्या कर दी थी। अल शबाब ने कहा कि इन लोगों की
हत्या इसलिए की गई थी, क्योंकि वो पुलिस के मोम्बासा तट पर छापा मारने से
नाराज थे।गौरतलब है कि केन्या बीते सालों में आतंकी समूह के लगातार हमलों से
परेशान है। इस्लामी चरमपंथियों से लड़ने के लिए केन्या फोर्सेस अफ्रीकन
यूनियन फोर्स के साथ जुड़ गई है।