Breaking News

धर्म वापसी में कुछ भी गलत नहीं: शिवसेना


मुम्‍बई। शिवसेना ने आज कहा कि धर्म वापसी में कुछ भी गलत नहीं है। इसने उन लोगों की निन्दा की ‘‘जो हिन्दुओं के इस्लाम धर्म में जाने पर खामोश रहे थे।’’ शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा गया, ‘‘कल तक हिन्दुओं का मुस्लिम धर्म में धर्मांतरण हो रहा था।
तब किसी ने भी यह नहीं कहा कि यह जबरन या प्रलोभन देकर कराया गया। लेकिन अब जब गंगा ने उलटा बहना शुरू कर दिया है तो छद्म धर्मनिरपेक्ष कह रहे हैं कि धर्मांतरण सही नहीं है।’’ इसने कहा, ‘‘इन सभी ‘धर्मनिरपेक्ष’ लोगों का मुगल काल के दौरान हिन्दुओं को जबरन मुसलमान बनाए जाने या ब्रिटिश और पुर्तगाली शासन के दौरान उन्हें ईसाई बनाए जाने के बारे में क्या कहना है।’’ संपादकीय में कहा गया, ‘‘ऐसा लगता है कि भाजपा का एक बड़ा तबका धर्मांतरण का हिमायती है, लेकिन वे असमंजस में हैं क्योंकि उनकी पार्टी केंद्र में और महाराष्ट्र में सरकार में है।’’ शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की इस मांग का भी समर्थन किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द होना चाहिए।