1000 किलो के स्वदेशी ग्लाइड बम का टेस्ट कामयाब
भुवनेश्वर। भारत
ने शुक्रवार को पूरी तरह से देश में विकसित ग्लाइड बम का परीक्षण किया। इस
बम से 100 किमी दूर स्थित टार्गेट को 1000 किलो के बम से सफलतापूर्वक
निशाना बनाया गया।
बम का टेट ओडिशा तट पर हुआ। इसे इंडियन एयरफोर्स के
एयरक्राफ्ट से गिराया गया। बम को विकसित करने वाले डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के मुताबिक बम लक्ष्य से करीब सौ किलोमीटर दूर छोड़ा गया,
जिसे रडार व अन्य सिस्टम से नियंत्रित किया गया। बम की खासियत यह है कि यह
सौ किमी दूर से भी लक्ष्य को ढूंढने की क्षमता रखता है।