सरकारी नौकरी के नाम पर आठ लोगों के साथ ठगी
हैदराबाद। तेलंगाना सचिवालय में सरकारी नौकरी के
नाम पर कम से कम आठ लोगों से लाखों रूपए की ठगी हुई है । इन सभी को कथित
रूप से फर्जी नियुक्तिपत्र देकर ठगी की गयी है । पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है ।
उन्होंने बताया कि पीड़ित दोषियों द्वारा दिए गए ‘‘नियुक्तिपत्रों’’
के साथ सचिवालय पहुंचे और उन्हें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को
दिखाया, उसके बाद ठगी का मामला सामने आ सका ।