पादरी ने किया किशोरी से बलात्कार
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में बालगृह चलाने वाले एक पादरी ने 13 साल की एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि पेडाननडिपाडू गांव में आरोपी के जयराजू ने बालगृह
में दो बार नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया।
लड़की ने इस हरकत के बारे
में अपनी मां को बताया। उसके बाद 17 दिसंबर को शिकायत दर्ज करायी गयी।