Breaking News

कालाधन पर विपक्ष ने प्रधानमंत्री से जवाब मांगा


नई दिल्‍ली। लोकसभा में आज समाजवादी पार्टी, जदयू, राजद, तृणमूल सदस्यों ने सरकार पर विदेशों में जमा कालाधन को वापस लाने के चुनावी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब देने की मांग की और उनसे कोई जवाब नहीं मिलने पर समाजवादी पार्टी, जदयू, राजद सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।
तृणमूल सदस्यों ने हालांकि बाद में कार्यवाही में हिस्सा लिया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर समाजवादी पार्टी, जदयू, राजद, तृणमूल सदस्य विदेशों में जमा कालाधन को वापस लाने के चुनावी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और ‘प्रधानमंत्री वादा पूरा करो’ का नारा लगाने लगे। कांग्रेस सदस्य अपने स्थान से ही इस विषय को उठाते देखे गए। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से अपने अपने स्थान पर जाने का अनुरोध किया और कहा कि वह मुलायम सिंह यादव को शून्यकाल में अपनी बात रखने का मौका देंगी। लेकिन सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा। हंगामें के दौरान ही अध्यक्ष ने कार्यवाही जारी रखी और सदस्यों के प्रश्नों को लिया।