लावा ने लॉन्च किया Iris सेल्फी 50, फ्रंट कैमरा के साथ फ्लैश भी
नईदिल्ली। सेल्फी के शौकीनों के लिए लावा कंपनी ने एक और सस्ता स्मार्टफोन लावा आइरिस सेल्फी 50 लॉन्च किया है।लावा आइरिस सेल्फी 50 की सबसे बड़ी खासियत फ्रंट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
ऐंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट पर चलने वाला लावा आइरिस सेल्फी 50 ड्यूल-सिम सपॉर्ट
करता है, जिसमें से एक रेग्युलर सिम और दूसरा माइक्रो-सिम है। इसमें
720x1280 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5 इंच का एचडी डिस्प्ले आईपीएस डिस्प्ले है।
1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम है।लावा आइरिस सेल्फी 50 में 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के अलावा पीछे की
तरफ ड्यूल-एलईडी फ्लैश और बीएसआई II सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा
है।लावा आइरिस सेल्फी 50 में 2400mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में
जीपीआरएस, एज, 3G, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ शामिल हैं। इसकी
लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 144.5x71.2x9.2 मिलीमीटर है।लावा आइरिस सेल्फी 50 की कीमत मात्र 7999 रुपए है।