महाराष्ट्र में भाजपा सरकार ने विश्वासमत हासिल किया
मुंबई। बीजेपी की 13 दिन पुरानी फडणवीस सरकार ने शिवसेना के हंगामे के बीच ध्वनि मत से महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। इस दौरान एनसीपी के विधायक गैर
हाजिर रहे जबकि कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ
वोट किया और विश्वास मत का विरोध किया।
इससे पहले वरिष्ठ भाजपा विधायक हरिभाउ बागड़े सर्वसम्मति से महाराष्ट्र
विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए। नवगठित महाराष्ट्र विधानसभा में बागड़े के
नाम की घोषणा अस्थायी अध्यक्ष जिवा पांडु गावित ने की।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा नेता अजित पवार, कांग्रेस नेता
राधाकृष्ण विखे पाटिल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और पीडब्ल्यूपी के
वरिष्ठतम विधायक गणपात्र देशमुख औरंगाबाद जिले के फूलंभारी से विधायक
बागड़े को अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए। निम्न सदन की सर्वोच्च परंपरा को कायम रखते हुए अध्यक्ष के निर्विरोध
निर्वाचन पर फडणवीस ने सभी दलों का धनयवाद व्यक्त किया। उन्होंने बागड़े को
जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता और कृषिविद बताया जिन्होंने भाजपा में कई
महत्वपूर्ण पदों को संभाला और 1995 में शिवसेना-भाजपा सरकार में भी रहे। शिवसेना के विरोध और एनसीपी के वोट के बिना विश्वास मत हासिल करके
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिलहाल बड़ी राहत पा ली है। अगर बीजेपी को
एनसीपी का समर्थन लेना पड़ता तो उसके लिए अजीब स्थिति पैदा हो सकती थी।
बीजेपी ने पूरे चुनाव अभियान के दौरान एनसीपी के खिलाफ तीखा हमला बोला था
और उसे नैचरल करप्ट पार्टी बताया था।