उत्तरप्रदेश : गोकशी के चार आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई
एटा (उत्तरप्रदेश) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में अवागढ़ पुलिस
ने गौकशी के चार आरोपियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत
कार्रवाई की है। वहीं पिलुआ पुलिस ने पांच लुटेरों को गैंगेस्टर एक्ट में
पाबंद किया है।
अवागढ़ के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार दुबे ने
बताया कि १६ अक्टूबर २०१४ को ग्राम मोहनपुर में गौकशी करते हुए पुलिस
द्वारा राशिद पुत्र मुन्ने खां, उसके भाई जाकिर, जाहिद पुत्र शब्बीर तथा
उसके बेटा सुहेल समेत ९ लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से
गौ मांस और गाय काटने से संबंधित उपकरण भी मौके से बरामद किए गए थे। गोकशी
के सभी आरोपी जिला कारागार में निरुद्ध हैं। आरोपी राशिद, जाकिर, जाहिद तथा
सुहेल पर रासुका की कार्रवाई की गई है।